UP News: PM मोदी 20 अक्टूबर को आएंगे काशी, 6611 करोड़ की परियोजनाओं का होगा लोकार्पण-शिलान्यास

करसड़ा में निर्माणाधीन सिपेट हॉस्टल।

जागरण इसे भी पढ़ें-यूपी में किसानों को एक पखवारे पहले मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी, हर तहसील में बनेगा वेदर स्‍टेशन इसके साथ 1550 करोड़ की लागत से बनने वाला बागडोगरा एयरपोर्ट में नए सिविल इन्क्लेव, 912 करोड़ की लागत से दरभंगा एयरपोर्ट में नए सिविल इन्क्लेव और 579 करोड़ की लागत से आगरा एयरपोर्ट पर नए सिविल इन्क्लेव निर्माण का शिलान्यास करेंगे। सिगरा स्टेडियम।

जागरण वाराणसी की लोकार्पित होने वाली परियोजनाएं  आरजे शंकर नेत्र चिकित्सालय का निर्माण - 90 करोड़ वाराणसी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सिगरा का पुर्नविकास-216.29 करोड़ सारनाथ में प्रो पुअर योजना से पुनर्विकास कार्य- 90.20 करोड़ सीपेट परिसर करसड़ा में छात्रावास का निर्माण- 13.78 करोड़ लालपुर स्पोट़र्स स्टेडियम में 100 बेड क्षमता का छात्रावास व पवेलियन- 12.99 करोड़ नगरीय क्षेत्र में 20 पार्कों का सुंदरीकरण व पुनर्विकास कार्य- 7.85 करोड़ महिला आइटीआइ चौकाघाट व आटीआइ करौदी में हाईटेक लैब का निर्माण-7.08 सेंट्रल जेल में बैरकों का निर्माण - 6.67 करोड़ सीपेट परिसर करसड़ा में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निर्माण- 6.00 करोड़ बाणासुर मंदिर एवं गुरुधाम मंदिर में पर्यटन विकास कार्य-6.02 करोड़ सेंट्रल जेल में 48 कर्मचारियों का आवास का निर्माण -5.16 करोड़ टाउन हाल शापिंग कांप्लेक्स का निर्माण -2.51 करोड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरथरा में आवासीय भवनों का निर्माण -2.16 करोड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव का निर्माण-1.93 करोड़ ककरमत्ता फ्लाईओवर के नीचे एक्टिविटी जोन एवं पार्किंग निर्माण -1.49 करोड़ शंकर नेत्रालय के पास प्रधानमंत्री की सभा के लिए बन रहा पंडाल।- जागरण इसे भी पढ़ें-नेपाल में मुस्लिम महिलाओं को कट्टरता का पाठ पढ़ा रहा दावत-ए-इस्लामी, खोला गया है इंस्टीट्यूट शिलान्यास की सूची में शामिल परियोजनाएं लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का विस्तारीकरण, नए टर्मिनल का निर्माण- 2870 करोड़ कस्तूरबा गांधी विद्यालय आराजीलाइन में एकेडमिक ब्लाक व गर्ल्स हास्टल का निर्माण- 4.17 करोड़ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का सुरक्षा के दृष्टिगत निरीक्षण करते पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल : स्रोत पुलिस प्रधानमंत्री के आगमन को देखते मंत्रियों ने की बैठक, साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था पर दिया बल स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री रवींद्र जायसवाल एवं आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्यमंत्री डा. दयाशंकर मिश्र "दयालु" ने बुधवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे के दौरान अब तक की तैयारी की समीक्षा की। आईटीआई करौंदी में हाई टैक लैब का निर्माण ।

जागरण मंत्रीद्वय ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि पूरे शहर में साफ-सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था के साथ ही साथ सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित हो।

आम जनमानस के लिए सुगम यातायात व्यवस्था के लिए पुख्ता ट्रैफिक प्लान बना लिया जाए। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कार्यक्रम स्थल एवं उसके आसपास के मार्गों को भी चेक कर आवश्यकता अनुसार मरम्मत कराए जाने का निर्देश दिया।

बैठक में कमिश्नर कौशल राज शर्मा, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, सीडीओ हिमांशु नागपाल समेत अन्य अधिकारी रहे। ।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।

अन्य वाराणसीकी अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।