Railway News: आज से 45 दिनों तक प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर नहीं रुकेंगी ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल

जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार गाड़ी सं-11062 जयनगर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस पवन एक्सप्रेस,14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिक्ष्वी एक्सप्रेस, 22132 बनारस-पुणे ज्ञानगंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस,15559 डिब्रूगढ़-अहमदाबाद अन्त्योदय एक्सप्रेस, 11034 डिब्रूगढ़-पुणे एक्सप्रेस,15004 चौरी चौरा एक्सप्रेस,11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर पवन एक्सप्रेस, 12791 सिकन्दराबाद-दानापुर सिकन्दराबाद एक्सप्रेस,11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस,22131 पुणे-बनारस ज्ञानगंगा एक्सप्रेस,14005 सितमढी-आनंद विहार टर्मिनल लिक्ष्वी एक्सप्रेस,19422 पटना- अहमदाबाद एक्सप्रेस,12792 दानापुर- सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 15560 अहमदाबाद-दरभंगा अन्त्योदय एक्सप्रेस,19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस, 15003 चौरी चौरा एक्सप्रेस, 22669 एर्नाकुलम- पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ियां प्रयागराज राबाग स्टेशन पर 22 जून से पांच अगस्त तक नहीं रूकेंगी।

वहीं, गाड़ी सं. 12582 और 22582 को सुबह 7.45 के स्थान पर सुबह 8.20 बजे प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर लिया जाएगा। इसे भी पढ़ें-बस्‍ती अपहरण कांड के 22 साल पुराने मामले में आया नया मोड़, राहुल ने कहा- मेरे किडनैपिंग में अमरमणि की कोई भूमिका नहीं इसे भी पढ़ें-परिषदीय के गुरुजी पर बढ़ेगा ऑनलाइन का बोझ, स्कूल रजिस्टर होंगे डिजिटल, टैबलेट पर चेहरा दिखा हाजिरी ।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।

अन्य वाराणसीकी अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।