Lok Sabha Election Result: वाराणसी-आजमगढ़ में कड़ा मुकाबला, पढ़ें यूपी के पूर्वांचल में कौन आगे-कौन पीछे

राबर्ट्सगंज - सपा के छोटेलाल खरवार 3396 वोट के साथ आगे, अपना दल की रिंकी सिंह 2193 मतों के साथ दूसरे नंबर पर बलिया- अब तक परिणाम जारी नहीं सलेमपुर - अब तक परिणाम जारी नहीं घोसी - अब तक परिणाम जारी नहीं गाजीपुर - गाजीपुर लोकसभा सीट से अफजाल अंसारी 256 वोटों से आगे चल रहे हैं। आजमगढ - दिनेश लाल यादव निरहुआ 5745 मतों के साथ आगे, दूसरे स्थान पर सपा के धर्मेंद्र यादव 5111 मत मिल चुके हैं लालगंज - सपा के दरोगा सरोज 19964 मतों के साथ पहले स्थान पर, भाजपा की नीलम सोनकर 13075 मतो के साथ दूसरे स्थान पर जौनपुर- अब तक परिणाम जारी नहीं मछलीशहर - भाजपा के बीपी सरोज 7377 मतों के साथ पहले स्थान पर, सपा की प्रिया सरोज 5102 मतों के साथ दूसरे स्थान पर मीरजापुर- सपा के रमेश चंद बिंद 16045 मतों के साथ पहले स्थान पर, अपना दल की अनुप्रिया पटेल 15335 मतों के साथ दूसरे स्थान पर भदोही - भाजपा के बिनोद कुमार बिंद 16240 मतों के साथ पहले स्थान पर, टीएमसी के ललितेश पति त्रिपाठी 13902 मतों के साथ दूसरे स्थान पर चंदौली - सपा के वीरेंद्र सिंह 26134 मतों के साथ पहले स्थान पर, महेंद्रनाथ पांडेय 24435 मतों के साथ दूसरे स्थान पर इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव को शुरुआती रुझानों में बढ़त मिलने के बाद पहली प्रतिक्रिया, चुनाव आयोग ये कही ये बात ।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।

अन्य वाराणसीकी अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।