`रतन टाटा आज जीवित होते तो...`, C-295 एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन पर बोले PM मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में रतन टाटा को याद किया।

उन्होंने कहा, "हाल ही में हमने देश के महान सपूत रतन टाटा जी को खो दिया।

अगर आज वो हमारे बीच होते तो उन्हें खुशी होती, लेकिन उनकी आत्मा जहां भी होगी, वो खुश होगी।

ये C-295 विमान फैक्ट्री नए भारत की नई कार्य संस्कृति को दर्शाती है।"प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जब मैं गुजरात का सीएम था, तब वडोदरा में ट्रेन के कोच बनाने के लिए एक फैक्ट्री लगाने का फैसला किया गया था।

रिकॉर्ड समय में फैक्ट्री को उत्पादन के लिए तैयार भी कर दिया गया।

आज हम उस फैक्ट्री में बने मेट्रो कोच दूसरे देशों को निर्यात कर रहे हैं।

मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में इस फैक्ट्री में बने विमान भी दूसरे देशों को निर्यात किए जाएंगे।  WATCH | Vadodara, Gujarat: On the inauguration of TATA Aircraft Complex for manufacturing C-295 aircraft, PM Narendra Modi says, "Recently, we lost the countrys great son Ratan Tata ji. If he had been among us today, he would have been happy, but wherever his soul is, he would… pic.twitter.com/NRrLrR2X47— ANI (ANI) October 28, 2024 दोनों देशों के बीच साझेदारी को एक नई दिशा मिल रही: पीएम मोदीपीएम मोदी ने वडोदरा में स्पेन के प्रधानमंत्री स्वागत करते हुए कहा,"यह मेरे मित्र पेड्रो सांचेज की पहली भारत यात्रा है।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।