- होम >>
Train Cancelled List: दिवाली से पहले 14 ट्रेनें रद, दिल्ली-मुंबई से आने वाली कई गाड़ियों का बदला रूट; देखें लिस्ट
- न्यूज़
- Wednesday | 16th October, 2024
04032 आनन्द विहार-सहरसा स्पेशल - 15 से 27 अक्टूबर तक 04031 सहरसा-आनन्द विहार स्पेशल - 16 से 28 अक्टूबर तक 04313 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार स्पेशल - 19 व 26 अक्टूबर को 04314 हरिद्वार-मुजफ्फरपुर स्पेशल - 18 व 25 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें बरौनी से 16 व 23 से 27 अक्टूबर तक खुलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल नई दिल्ली से 22 से 26 अक्टूबर तक खुलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल दरभंगा से 16 एवं 23 से 27 अक्टूबर तक खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल नई दिल्ली से 16 तथा 23 से 27 अक्टूबर 2024 तक खुलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल बरौनी से 17 से 22 अक्टूबर तक खुलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल नई दिल्ली से 16 से 21 अक्टूबर तक खुलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल दरभंगा से 17 से 22 अक्टूबर तक खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल नई दिल्ली से 17 से 22 अक्टूबर तक खुलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-वाराणसी जंक्शन-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।
मार्ग परिवर्तन होने से इस गाड़ी का ठहराव बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर व सिवान स्टेशनों पर नहीं रहेगा। यह भी जरूरी सूचना कटिहार से 22 से 26 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, अमृतसर से 22 से 26 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस, कटिहार से 16 से 21 अक्टूबर तक खुलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।
मार्ग परिवर्तन होने से इसका ठहराव एकमा, सीवान, मैरवा, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर व गोंडा पर नहीं रहेगा। अमृतसर से 16 से 21 अक्टूबर तक खुलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।
मार्ग परिवर्तन से इसका ठहराव गोंडा, मनकापुर, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, मैरवा, सिवान व एकमा स्टेशनों पर नहीं रहेगा। दरभंगा से 16 से 27 अक्टूबर तक खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेगी।
नई दिल्ली से 16 से 26 अक्टूबर, तक खुलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। सहरसा से 16 से 27 अक्टूबर तक खुलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी।
मार्ग परिवर्तन से इसका ठहराव खलीलाबाद व बस्ती स्टेशनों पर नहीं रहेगा। गुवाहाटी से 16 व 23 अक्टूबर को खुलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी।
मार्ग परिवर्तन से इस गाड़ी का ठहराव बस्ती व बभनान स्टेशनों पर नहीं रहेगा। हावड़ा से 16 से 26 अक्टूबर तक खुलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-औड़िहार-वाराणसी-जौनपुर-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलेगी। मार्ग परिवर्तन से इसका ठहराव कोपा सम्होता, दाउदपुर, एकमा, चैनवा, दुरौंधा, सीवान, जीरादेई, मैरवा, बनकटा, भटनी, देवरिया सदर, चौरीचौरा, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, गोंडा व जरवल रोड स्टेशनों पर नहीं रहेगा। काठगोदाम-हावडा एक्सप्रेस का भी रूट बदला काठगोदाम से 16 से 26 अक्टूबर, 2024 तक खुलने वाली 13020 काठगोदाम-हावडा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-शाहगंज-जौनपुर-वाराणसी-औड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव जरवल रोड, गोण्डा, मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, चौरीचौरा, देवरिया सदर, भटनी, भाटपार रानी, बनकटा, मैरवा, जीरादेई, सीवान, दुरौंधा, चैनवा, एकमा, दाउदपुर एवं कोपा सम्होता स्टेशनों पर नहीं रहेगा। आनन्द विहार टर्मिनस से 16 एवं 23 अक्टूबर को खुलने वाली 12212 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। जम्मूतवी से 22 अक्टूबर को खुलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-शाहगंज-जौनपुर-वाराणसी-औड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।
If You Like This Story, Support NYOOOZ
Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.
डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।