- होम >>
Bihar Flood: उत्तर बिहार में उफनाई नदियां, दो जिलों में दो चचरी पुल ध्वस्त; निचले इलाकों में भर गया पानी
- न्यूज़
- Thursday | 27th June, 2024
नदी जहां अभी अपने पेट के अंदर ही बह रही है, वहीं भूतही बलान एवं तिलयुगा का पानी निचले इलाकों में फैल गया है। इसके चलते द्वालख से खरीक गांव के बीच कच्ची सड़क पर लगभग एक फीट पानी भर गया है।
इसके कारण लगभग आधे दर्जन गांवों के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। परिहार के लहुरिया बाजार में सड़क पर फैला बाढ़ का पानी। कोसी में छोड़ा इतना पानी गुरुवार दोपहर बजे तक कोसी नदी (Koshi River) में बराज से एक लाख बारह हजार 250 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर में बागमती नदी (Bagmati River) की मुख्यधारा पर भरथी गांव के समीप निर्मित चचरी पुल बाढ़ (Chachari Bridge Flood) के पहले ही झोंके में ध्वस्त हो गया। करीब 170 फीट लंबे पुल पर एक लाख 30 हजार रुपये खर्च किए गए थे।
दरभंगा में कोसी और कमला बलान नदी (Kamla Balan River) का जलस्तर बढ़ने से लोगों में दहशत है। यहां मंडराने लगा बाढ़ का खतरा Bihar mein badh ki sthiti: कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के कमला बलान नदी के पश्चिमी तटबंध से पूरब बसे चार पंचायत में एक बार फिर संभावित बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। मालूम हो कि पिछले सप्ताह अचानक कोसी (Koshi River) और कमला बलान नदी (Kamla Balan River) के जलस्तर में वृद्धि होने लगी। इससे छोटकी कोनिया, बड़की कोनिया, कुंज भवन, उजुआ और अरराही गांव के सामने कोसी नदी में कटाव (River Erosion) शुरू हो गया। मुजफ्फरपुर के औराई में बागमती की धारा गुरुवार की सुबह से उफना रही है।
दक्षिणी उपधारा में मधुबन प्रताप घाट पर बना चचरी पुल ध्वस्त हो गया। यह भी पढ़ें Bihar Mahananda River: महानंदा नदी फिर से उफान पर, 12 घंटे में जलस्तर में हुई 40 सेमी की वृद्धि Bihar Flood: बिहार में हरदी नदी उफनाई, सीतामढ़ी के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी; टेंशन में आए लोग Bihar Flood: बाढ़ की आहट होते ही नाव बनाने में जुटे कारीगर, इस साल खर्च करने पड़ेंगे इतने रुपये ।
If You Like This Story, Support NYOOOZ
Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.
डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।