- होम >>
Bagmati Train Accident: चेन्नई में बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, बिहार के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
- न्यूज़
- Saturday | 12th October, 2024
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने समस्तीपुर में बताया कि ट्रेन दुघर्टना को लेकर समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर एवं दरभंगा समेत विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए है। समस्तीपुर स्टेशन पर हेल्पलाइन नम्बर - 06274-232131 एवं 8102918840 दरभंगा स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर- 06272-234131 और 8210335395 दानापुर स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर - 9031069105 और 9031021352 पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. - 7525039558 और 8081212134 बरौनी स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर- 8252912043 चेन्नई कंट्रोल पर हेल्पलाइन नंबर - 044-25330952 और 044-25330953 कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुई बागमती एक्सप्रेस बागमती एक्सप्रेस की दुर्घटना मुख्य लाइन के बजाय लूप लाइन पर चलने की गलती से हुई।
दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आर एन सिंह ने बताया कि ट्रेन को कावरपेट्टई स्टेशन पर नहीं रुकना था और ड्राइवर सिग्नल का सही तरीके से पालन कर रहा था।
हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और इसकी जांच की जाएगी।
इसके कारण इस सेक्शन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का समय बदल दिया गया है। 75 किमी प्रति घंटे थी ट्रेन की स्पीड न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक ट्रेन करीब 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी।
बागमती एक्सप्रेस रात 8:27 बजे पोन्नेरी रेलवे स्टेशन को क्रॉस किया।
इसके बाद उसे मुख्य लाइन के माध्यम से अगले स्टेशन कावराईपेट्टई से गुजरने के लिए हरी झंडी दी गई।
दक्षिण रेलवे ने अपने बयान में कहा कि कावराईपेट्टई स्टेशन में प्रवेश करते वक्त ट्रेन चालक दल को एक भारी झटका लगा।
If You Like This Story, Support NYOOOZ
Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.
डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।