Muzaffarnagar Lok Sabha Chunav Result 2024: हरेंद्र मलिक को बढ़त, बालियान से कांटे की टक्कर; यहां देखें Live Update

बदले आंकड़े भाजपा के संजीव बालियान 76819 सपा के हरेंद्र मलिक 95949 बसपा के दारा सिंह प्रजापति 19701 सपा के हरेंद्र मलिक 19130 मतों से आगे हैं। मुजफ्फरनगर अपडेट भाजपा के संजीव बालियान को 301614 सपा के हरेंद्र मलिक को 302997 बसपा के दारा सिंह प्रजापति को 93741 मत मिले।

सपा के हरेंद्र मलिक 1383 मतों से आगे। मुजफ्फरनगर सीट को हाईप्रोफाइल माना जाता है, जहां हाईवोल्टेज लड़ाई से पूरे सूबे में चुनावी करंट दौड़ पड़ा था।

भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम खुलकर बालियान के खिलाफ पूरी ताकत से उतर गए, लेकिन बालियान ने प्लान बी के तहत 2022 से मुस्लिम, दलित समेत कई नए वोटों का गुलदस्ता सजाना शुरू कर दिया था।

जनता से नियमित संपर्क, लंबा अनुभव, बातचीत का देशज अंदाज और मिलनसार व्यवहार से बालियान चुनावी पंडितों को हैरान करने की तैयारी करने लगे थे। मुजफ्फरनगर सीट से 2024 के खास प्रत्याशियों का परिचय भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) संजीव बालियान का जन्म 23 जून 1972 को मुजफ्फरनगर के गांव कुटबी में हुआ था।

संजीव बालियान को शुरूआत से ही राजनीति में रुचि रही है।

वह छात्र नेता भी रहे हैं।

संजीव ने सीसीएस कृषि विश्वविद्यालय, हिसार से पशु चिकित्सा विज्ञान में BVSc और एनिमल हसबेंडरी, MVSc से डिग्री हासिल की थी। 2012 में बालियान राजनीति में आए, इसे साल बाद ही मुजफ्फरनगर में हुए सांप्रदायिक दंगों के दौरान जेल भी जाना पड़ा।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।