- होम >>
सीएम योगी ने केंद्रीय कैबिनेट के फैसलों का किया स्वागत, कहा- रबी फसलों के एमएसपी में वृद्धि…
- न्यूज़
- Wednesday | 16th October, 2024
रेल-सह सड़क पुल निर्माण को स्वीकृति का आभार मुख्यमंत्री ने वाराणसी में गंगा नदी पर रेल-सह सड़क पुल निर्माण को स्वीकृति देने पर भी आभार जताया है।
उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में पावन नगरी काशी विकास के नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। इस विकास यात्रा को और गति प्रदान करते हुए केंद्रीय कैबिनेट द्वारा वाराणसी में गंगा नदी पर रेल-सह-सड़क पुल व वाराणसी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय मल्टीट्रैकिंग के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है।
क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के साथ ही यह परियोजना वाराणसी और चंदौली के लोगों के लिए आत्मनिर्भरता के नए मार्ग भी प्रशस्त करेगी। महर्षि वाल्मीकि जयंती पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी बधाई लखनऊ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आदि ने प्रदेशवासियों को महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर बधाई दी है। योगी ने कहा कि आदिकवि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम से जन-जन का साक्षात्कार कराया।
रामायण के माध्यम से महर्षि वाल्मीकि ने समाज के सम्मुख जीवन के सर्वोत्कृष्ट मूल्यों एवं आदर्शों को प्रस्तुत किया।
उनकी जयंती का यह अवसर हमें यह सिखाता है कि जीवन में कोई भी व्यक्ति धर्म और अध्यात्म के मार्ग पर चलकर महानता को प्राप्त कर सकता है। मुख्यमंत्री ने बताया कि वाल्मीकि जयंती पर प्रदेशभर के मंदिरों व देवस्थानों पर रामायण पाठ व दीपदान, लालापुर में रामलीला, संत सम्मेलन, हवन, गौ-पूजन का आयोजन किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण की रचना कर देश और दुनिया को सत्य के रास्ते पर चलने का महत्वपूर्ण संदेश दिया।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर बधाई देते हुए कहा कि रामायण जैसी कालजयी कृति के रचयिता वाल्मीकि सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। यह भी पढ़ें: इधर उमर अब्दुल्ला ने ली सीएम पद की शपथ, उधर अखिलेश और राहुल गांधी ने मीटिंग में साफ कर दी तस्वीर ।
If You Like This Story, Support NYOOOZ
Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.
Read more Lucknow की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।
डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।