Unnao Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दूध के टैंकर से भिड़ी बस, 18 लोगों की मौत; 20 घायल

ब‍िहार से द‍िल्‍ली जा रही थी बस  सीओ अरविंद सिंह ने बताया कि बस बिहार से दिल्ली जा रही थी, जिसमें अधिकतर मजदूर सवार थे।

बस में करीब 50 लोग सवार थे, चालक को झपकी लगने से हादसे की संभावना है।

दिवंगत लोगों व घायलों के नाम पते की जानकारी कराई जा रही है, सभी को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया है। एसडीएम नम्रता सिंह ने पहले घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की फिर सीएचसी में घायलों से जानकारी ली।

डॉक्टरों को इलाज के निर्देश दिए। उन्नाव, कानपुर के सभी अस्‍पतालों को क‍िया गया अलर्ट     उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क दुर्घटना हुई है, 18 लोगों के हताहत और 19 लोगों के घायल होने की खबर है।

घायलों को उच्च स्तरीय अस्पतालों में ले जाया जा रहा है, उन्नाव, कानपुर के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है।

उन्‍होंने बताया क‍ि ज्यादातर घायल बिहार के हैं, हम बिहार सरकार के साथ संपर्क में हैं।

घटना के कारणों का जांच के बाद पता चलेगा, लेकिन फिलहाल घायलों का इलाज हमारी प्राथमिकता है। दो मृतकों की हुई शिनाख्त 1. 27 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र लाखन लाल, निवासी ब्लॉक रोड नगर पंचायत शिवहर, बिहार 2. 28 वर्षीय शिवदयाल पंडित पुत्र कमेश्वर, निवासी लालगढ़ छावनी मकसूदपुर करारिया शिवहर, बिहार घायलों की सूची 1- दिलशाद निवासी मोदीपुरम, मेरठ 2-साहिल निवासी मोदीपुरम, मेरठ 3-फुममामन निवासी नबी करीम दिल्ली 4-सलीम निवासी पिसारा कोठी मोतीहारी, बिहार 5-चांदनी निवासी अदनपुरा दिल्ली 6-शबाना निवासी अजनपुरा दिल्ली 7-सनामा निवासी अजनपुरा दिल्ली 8-मोहम्मद सद्दाम निवासी शिवहर, बिहार 9-रजनीश कुमार निवासी जहांगीरपुर शिवहर, बिहार 10-राज निवास प्रसाद निवासी सीतामढ़ी, बिहार 11-लाल बाबू दास निवासी हिरोता शिवहर, बिहार 12-रामप्रवेश कुमार निवासी हिरम्मा शिवहर, बिहार 13-भारत भूषण कुमार निवासी हिरम्मा शिवहर, बिहार 14-मोहम्मद शकील निवासी कमला मार्केट, दिल्ली 15-तौफीक निवासी कमला मार्केट, दिल्ली 16-मुन्नी खातून निवासी कमला मार्केट, दिल्ली 17-उरसेद निवासी चांदनी चौक काजी हाउस दिल्ली 18-नीतू निवासी मनहरा शिवहर, बिहार 19- संतोष कुमार निवासी पिपराही शिवहर, बिहार यह भी पढ़ें: यूपी के अमेठी में भीषण हादसा, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन से टकराई बस, पांच यात्रियों की मौत यह भी पढ़ें: बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा; ऑटो और कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 3 जख्मी ।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।

Read more Lucknow की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।