ऐशों-आराम का चाहिए था जीवन, तो 19 साल के नर्सिंग छात्र ने शुरू किया बाइक चोरी गैंग; बाड़मेर पुलिस के चढ़ा हत्थे

पुलिस ने इस संबंध में पोस्ट करते हुए लिखा, ऑपरेशन भौकाल के तहत डीएसटी व थाना कोतवाली बाड़मेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

मोटरसाईकल चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश, 16 मोटरसाईकलें बरामद करने मे सफलता।

मुख्य सरगना सहित 4 आरोपी दस्तयाब।

श्री नरेन्द्र सिंह मीना IPS पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने बताया कि श्रीमान् महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर के निर्देशानुसार वाहन चोरी गैंग के खुलासा हेतु विशेष अभियान ऑपरेशन भौकाल चलाया जा रहा है। Barmer: जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह मीना के निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा ऑपरेशन भौकाल के तहत बड़ी कार्यवाहीमोटरसाईकल चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश16 मोटरसाईकले बरामद करने मे सफलतामुख्य सरगना सहित 4 आरोपी दस्तयाबhttps://t.co/4NV7ILXedN pic.twitter.com/Xn5HAqrfJg— Barmer Police (Barmer_Police) October 25, 2024 ऐसे किया गिरोह का पर्दाफाशपुलिस ने कहा कि विशेष टीमों द्वारा शहर बाड़मेर मे वाहन चोरी हुए प्रकरणो के घटनास्थल पर पहुंचकर आस-पास के करीब 200 कैमरों के फुटेज खंगाले गए एवं तकनीकी सहायता से निगरानी रखकर संदिग्धो की पहचान की गई। पुलिस के अनुसार टीमो द्वारा दस्तयाब संदिग्धो से गहनता से पूछताछ की गई तथा आपराधिक पृष्ठभूमि की सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित की गई।

पूछताछ में आरोपियों ने शहर बाड़मेर में विभिन्न स्थानों से मोटर साईकल चुराना स्वीकार किया।

आरोपियों ने नवरात्रि में गरबा आयोजन स्थलों पर भीड़भाड़ होने से रात्रि में मोटर साईकलें चुराने की करीब 7 वारदातों को अंजाम दिया। ।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।