- होम >>
UP Bijli Bill: बिजली विभाग को हर माह करोड़ों का घाटा, केवल 17 फीसद उपभोक्ता भर रहे बिल; बढ़ती जा रही बकाया राशि
- न्यूज़
- Sunday | 9th June, 2024
हर माह सैकड़ों की संख्या में बिल के सुधार कार्य कार्यालय में किए जा रहे विभाग ने लाखों रुपए का ठेका कम्पनी को शत-प्रतिशत उपभोक्ताओं के बिल बनाने की शर्त पर दे रखा है।
बिल बनाने का कार्य तो ऐन-केन-प्रकारेण पूर्ण कर दिया जा रहा है।
लेकिन उपभोक्ता ओं की शिकायतें आती है कि या तो उन्हें समय से बिल नहीं मिलता, मिलता है तो वह गलत दे दिया जाता।
इस बात को विभाग खुद भी इसलिए नहीं झुठला सकता, क्योंकि हर माह सैकड़ों की संख्या में बिल के सुधार कार्य कार्यालय में किए जा रहे हैं।
अब यदि भुगतान के आंकड़े पर नजर डालें तो आप सुनकर शायद दंग रह जाएंगे, बिल प्राप्त करने वाले 1,62,880 उपभोक्ताओं में से मात्र 28,498 उपभोक्ता ही नियमित रूप से अपने बिल की अदायगी कर रहे हैं, शेष उपभोक्ता जमा न करने की पीछे विभाग के ऊपर ही दोष जड़ रहे हैं।
अब ऐसे में विभाग को करोड़ों रुपए का नुकसान हर माह पहुंच रहा है।
खण्ड प्रथम की स्थिति माह कुल उपभोक्ता जारी बिल जर्माकर्ता जनवरी 80,527 79,056 6,641 फरवरी 80,980 79,846 7,835 मार्च 81,158 80,078 8,906 अप्रैल 81,436 80,139 7,230 मई 81,656 81,323 7,155 खण्ड द्वितीय की स्थिति माह कुल उपभोक्ता जारी बिल जर्माकर्ता जनवरी 80,373 76,775 19,846 फरवरी 80,540 78,377 21,271 मार्च 80,674 78,234 22,413 अप्रैल 80,876 78,226 20,154 मई 81,224 80,602 21,343 कुल 1,62,880 1,61,925 128,498 पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष बढ़ गया 20 फीसद लोड उपभोक्ताओं की संख्या में जिस तरह से वृद्धि की गयी है, उस लिहाज से सिस्टम को अपग्रेड नहीं किया गया है।
If You Like This Story, Support NYOOOZ
Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.
Read more Jhansi की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।
डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।