मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा-2021 में अंकिता पाटकर रहीं टॉपर, टॉप-10 में सात महिला अभ्यर्थियों का हुआ चयन

42 पदों के लिए 252 अभ्यर्थियों का चयन हुआ आयोग के मुताबिक, इन अभ्यर्थियों का डिप्टी कलेक्टर के लिए चयन हुआ है, जिनमें 24 पदों में से 12 पर महिलाएं चयनित हुई।आयोग ने दिसंबर 2021 में परीक्षा का विज्ञापन जारी किया था।

कुल 290 पदों के लिए प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा करवाई गई।

इन पदों पर 1046 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

इसमें मुख्य भाग में 248 पदों के लिए 794 और प्रावधिक भाग में 42 पदों के लिए 252 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। 18 अप्रैल से 24 मई 2024 के बीच इंटरव्यू की प्रक्रिया रखी गई।

290 में से 68 सामान्य, 34 एससी, 67 एसटी, 91 ओबीसी, 30 ईएसडब्ल्यू पद रखे थे।

जिला पंजीयक, सहायक संचालक, डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, वाणिज्यिककर अधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक, श्रम अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, नायब तहसीलदार सहित अन्य पद थे। आयोग के मुताबिक, मुख्य परीक्षा साक्षात्कार में प्राप्त प्राप्तांकों के आधार पर केवल 87 प्रतिशत पदों (मुख्य भाग) की चयन सूची निकाली है।

शेष 42 पदों का परिणाम आना बाकी है। चारों बार हुआ चयन हरदा निवासी प्रियल यादव ने टाप-10 में जगह बनाई है।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।