Gwalior News: तीन मंजिला घर में लगी भीषण आग, पिता के साथ जिंदा जलीं दो बेटियां

मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम लोगों ने तुरंत पुलिस और फायरब्रिगेड को इस घटना की सूचना दी।

इसके बाद फायरब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू किया।

सुबह तक आग पर काबू पाया जा सका।

मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी। WATCH | Madhya Pradesh: Three people of a family - a father and his two daughters - died in a fire that broke out in a house in Gwalior. pic.twitter.com/jUJHIStdn7 — ANI MP/CG/Rajasthan (ANI_MP_CG_RJ) June 20, 2024 घर के नीचे था गोदाम पुलिस के अनुसार मृतकों में एक व्यापारी और उनकी दो बेटियां शामिल हैं।

बता दें कि ये घटना देर रात लगभग दो बजे के आसपास की है।

घटना बहोड़ापुर इलाके में संत कृपाल सिंह के आश्रम के सामने वाली गली की है।

यहां विजय गुप्ता का परिवार ड्राई फ्रूट का कारोबार करता है।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।