UP Weather News: यूपी में जरा सी गर्मी, हल्की सर्द हवा, दबे पांव आई ठंड, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

सर्दी के कपड़ों की खरीदारी शुरू हो गई है।

जागरण मौसम विज्ञानी के अनुसार नवंबर की ठंड का पूर्वानुमान दिसंबर और जनवरी में पड़ने वाली कड़ाके के ठंड की पूर्वपीठिका है।

मौसम विज्ञानी के अनुसार 15 नवंबर से लेकर 30 नवंबर के बीच अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा जबकि न्यूनतम तापमान के 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है। बीते एक सप्ताह मेें तापमान की स्थिति (डिग्री सेल्सियस में) तिथि अधिकतम न्यूनतम 08 30.0 19.2 07 32.4 19.3 06 32.3 19.1 05 32.2 19.8 04 29.8 21.8 03 31.5 19.4 02 34.7 22.0 आतिशबाजी से एक्यूआइ का चढ़ता-उतरता आंकड़ा नवंबर में तिथिवार एक्यूआइ तिथि‍ एक्यूआइ 01 274 02 289 03 141 04 215 05 79 06 197 07 180 08 170 छठ की आतिशबाजी से फिर चढ़ा शहर का एक्यूआइ दीवाली पर उत्साही आतिशबाजी के चलते 300 के पार पहुंच चुका शहर का एक्यूआइ (एयर क्वालिटी इंडेक्स) पिछली पांच नवंबर तक पूरी तरह नियंत्रित हो गया था लेकिन छठ में हुई आतिशबाजी ने एक बार फिर उसे चढ़ा दिया।इसे भी पढ़ें- संन्यासी के चोले में गृहस्थी के मोह ने तोड़ा महामंडलेश्वर बनने का सपना, गुप्त जांच में खुली पोल दीवाली के बाद गिरकर 79 तक पहुंच चुका एक्यूआइ बीते तीन दिन में 170 से 197 माइक्रोग्राम घनमीटर तक रिकार्ड हुआ है।

पर्यावरण का संतुलन बिगाड़ने वाले लोगों के लिए यह जागरूक करने वाला आंकड़ा है। ।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।

अन्य गोरखपुर की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।