- होम >>
Jharkhand Election: गिरिडीह में मतदान के दौरान पीठासीन पदाधिकारी पर एक्शन, लगा गंभीर आरोप; अब खतरे में पड़ी नौकरी!
- न्यूज़
- Wednesday | 20th November, 2024
कहीं से मामूली झड़प की सूचना मिली तो कहीं वोटिंग धीरे करवाने की शिकायत भी पदाधिकारियों के पास आती रही और इन शिकायतों काे गंभीरता से लेते हुए पल भर में अधिकारियों की ओर से निबटारा भी होते गया।
परिणामस्वरूप शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली गई।पपरवाटांड़ समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बने नियंत्रण कक्ष से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार, उपविकास आयुक्त स्मृता कुमारी, सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते समेत अन्य पदाधिकारी बूथों का पल-पल जनकारी ले रहे थे। कंट्रोल रूम से सीधे निगहबानी को लेकर वेब कास्टिंग की व्यवस्था बूथ पर की गई थी जिसका सीधा प्रसारण कंट्रोल रूम में देखा जा रहा था।
नियंत्रण कक्षों से बूथों पर लगे वेब कैमरे की टेलीकास्ट को लाइव देखते हुए पूरे चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखी गई।इस क्रम में गिरिडीह सदर विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुर स्थित हनी होली ट्रिनिटी स्कूल स्थित बूथ पर बोगस मतदान को लेकर दो पक्षाें के बीच जमकर बवाल हुआ और दोनों पक्षाें में धक्का मुक्की भी हुई।
इसकी शिकायत मिलते ही कंट्रोल रूम से त्वरित कार्रवाई करते हुए इसे नियंत्रित कर भीड़ को तितर बितर किया गया। वहीं सिहोडीह बूथ पर बेवजह आने-जाने को लेकर मामूली विवाद हुआ तो बनियाडीह बूथ पर भी हल्का विवाद हुआ जिसे आपस में ही सलटा लिया गया।वहीं पुरनानगर बूथ पर धीमी वोटिंग कराने तो पालमो में एक साथ मतदानकर्मियों के भोजन करने चले जाने से मतदान कार्य रूके रहने की भी शिकायत की गई, जिन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सुचारू कराया गया। अलग-अलग बना था नियंत्रण कक्षविधान सभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए समाहरणालय में ही अलग-अलग स्थानों पर चार नियंत्रण कक्ष बने थे। इसमें गिरिडीह व गांडेय विधानसभा के लिए उपायुक्त क सभाकक्ष में, जमुआ व डमरी विधानसभा के लिए योजना शाखा कक्ष में, धनवार विधानसभा के लिए पुराना चुनावी कक्ष में जबकि बगोदर विधानसभा के लिए अपर समाहर्ता कार्यालय के बगल स्थित कक्ष में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया था।यह भी पढ़ें-Jharkhand Exit Poll के बाद BJP में बढ़ी चहल-पहल, बाबूलाल का आया रिएक्शन; शिवराज ने भी नेताओं को दे दिया नया टास्क Jharkhand Exit Poll: हो गया खेल इस एग्जिट पोल में बन रही हेमंत सोरेन की सरकार, BJP को झटका ।
If You Like This Story, Support NYOOOZ
Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.
डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।