RSS नेता इंद्रेश कुमार को NDA के कैबिनेट मंत्री की दो टूक, बोले- खुश होने दीजिए; राम ने तो हमें...

गयावासियों का मांझी ने जताया आभार इसके अलावा मांझी ने गया लोकसभा क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देते हुए आभार जताया।

उन्होंने कहा कि जनता ने मौका दिया है।

यद्यपि, मैं मानता हूं कि ये मौका तो बहुत पहले से ही था।

परंतु, जनता ने शायद हमें भुला दिया था।

लेकिन, अंत भला तो सब भला। आज उन्होंने किया है और मेरे माध्यम से जो गरिमा गया के लोगों को मिली है।

मांझी ने कहा कि मुझे गया से मुख्यमंत्री होने का सौभाग्य मिला और आज गया से ही पहला कैबिनेट मंत्री होने का भी सौभाग्य मिला है।

ये गया का ऋण है, इसे जीवनभर नहीं भूलेंगे। VIDEO | Heres what Union minister Jitan Ram Manjhi (jitanrmanjhi) said on RSS leader Indresh Kumars those who became arrogant were stopped at 241 by Lord Ram remark. "Let him be happy with that... Lord Ram has given us the mandate to work, and we are working. Those who are… pic.twitter.com/sxfCIenV63— Press Trust of India (PTI_News) June 14, 2024 पता नहीं था मोदी जी इतना बड़ा विभाग देंगे : मांझी उन्होंने कहा कि हम नहीं जानते थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हमें इतना बड़ा विभाग देंगे।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।