IIT और NIIT में एडमिशन के लिए बोर्ड परीक्षा में इतने होने चाहिए मार्क्स, JAC ने JOSAA को उपलब्ध कराई परसेंटाइल कटऑफ

जेक ने परर्सेंटाइल कटऑफ जोसा को कराई उपलब्ध झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) समेत सीबीएसई और आईसीएसई ने जोसा (संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण) को 20 परर्सेंटाइल की कटऑफ उपलब्ध करा दी है।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल में सामान्य श्रेणी का परर्सेंटाइल पिछले वर्ष की तुलना में 18 अंक कम हुए हैं। इससे झारखंड बोर्ड के छात्रों को आईआईटी में प्रवेश का अधिक मौका मिलेगा।

20 परर्सेंटाइल का कटऑफ सबसे अधिक आईसीएसई का है।

इसमें सामान्य श्रेणी का कटऑफ 444 गया है। इसी तरह सीबीएसई में सामान्य श्रेणी का कटऑफ 420 है।

20 परर्सेंटाइल का कटऑफ गणित, भौतिकी, रसायन, भाषा विषय व अन्य एक विषय में प्राप्त अंक के आधार पर जारी किया जाता है। कटऑफ के आधार पर नामांकन होगा सुनिश्चित जोसा ने यहां एक और स्पष्ट की है कि 12वीं में जिस वर्ष छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, उसी वर्ष के कटऑफ के आधार पर उनका नामांकन सुनिश्चित होगा। आईआईटी आइएसएम धनबाद में जोसा की काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ है और यहां 1125 बीटेक सीटों पर छात्रों को प्रवेश मिलेगा।

20 जून को प्रथम चरण की काउंसलिंग का सीट आवंटन जारी होगा। टॉप-20 परर्सेंटाइल कटऑफ मार्क्स (500 अंक में) श्रेणी (जैक बोर्ड)- 2023, 2024 सामान्य- 384, 366 सामान्य (ईडब्ल्यूएस)- 384, 366 ओबीसी (एनसीएल)- 381, 374 एससी- 373, 354 एसटी- 372, 349 पीडब्ल्यूडी- 372, 349 श्रेणी (सीबीएसई)- 2023, 2024 सामान्य- 420, 417 सामान्य (ईडब्ल्यूएस)- 412, 414 ओबीसी (एनसीएल)- 412, 414 एससी- 382, 391 एसटी- 372, 372 पीडब्ल्यूडी- 372, 372 श्रेणी (आईसीएसई)- 2023, 2024 सामान्य- 444, 444 सामान्य (ईडब्ल्यूएस)- 432, 431 ओबीसी (एनसीएल)- 432, 431 एससी- 418, 415 एसटी- 378, 375 पीडब्ल्यूडी- 372, 372 ये भी पढे़ं- Jharkhand News: मतदाता सूची से नाम हटाने से संबंधी शिकायतों की होगी जांच, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश JEE Advance की मेरिट लिस्ट में नहीं आया नाम, तो अब इन कोर्स से मिलेगा IIT में सीधे दाखिला; जानिए पूरा प्रोसेस ।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।