- होम >>
स्नातक में नामांकन की अंतिम तिथि 25 मई, अब तक 23,992 विद्यार्थियों ने किया आवेदन; यहां एडमिशन के लिए मची होड़
- न्यूज़
- Thursday | 23rd May, 2024
-- बीबीएमकेयू व सिदो-कान्हो में सबसे अधिक आवेदन चांसलर पोर्टल के माध्यम से राज्य भर के काॅलेजों में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है।
इसके तहत सबसे अधिक आवेदन बीबीएमकेयू और सिदो-कान्हो मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका को प्राप्त हुए हैं। सिदो-कान्हो के लिए 23,237, रांची विश्वविद्यालय रांची के लिए 13,138, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची के लिए 2294 और जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के लिए 1249 आवेदन मिल चुके हैं।
जबकि सबसे बुरी स्थिति निलांबर पितांबर विश्वविद्यालय पलामू की है।
यहां अब तक केवल एक आवेदन मिला है। धनबाद में पीके राय और आरएस मोर काॅलेज में अधिक आवेदन धनबाद और बोकारो जिले के काॅलेजों की बात करें तो सबसे अधिक आवेदन शहर के पीके राय मेमोरियल काॅलेज धनबाद और आरएस मोर काॅलेज गोविंदपुर के लिए हुआ है। पीके राय के लिए 2558 और आरस मोर के लिए 2152 आवेदन मिले हैं।
जबकि सबसे कम आवेदन शमसुल हक मेमोरियल संध्याकालीन डिग्री काॅलेज व बोकारो थर्मल संध्याकालीन डिग्री काॅलेज के लिए प्राप्त हुए हैं।
यहां महज 14-14 आवेदन मिले हैं। काॅलेज और प्राप्त आवेदन की सूची कतरास काॅलेज कतरास - 1849 एसएसएलएनटी महिला काॅलेज - 1764 बीएसके काॅलेज मैथन - 934 चास काॅलेज चास - 899 गुरूनानक काॅलेज धनबाद - 854 डिग्री काॅलेज झरिया - 788 बीएस सिटी काॅलेज बोकारो - 644 केबी काॅलेज बेरमो - 588 सिंदरी काॅलेज सिंदरी - 581 आरएसपी काॅलेज झरिया - 525 एसएस काॅलेज चास - 495 बीबीएम काॅलेज बलियापुर - 405 केएसजीएम काॅलेज निरसा - 380 राजगंज डिग्री कालेज - 341 डिग्री काॅलेज गोमिया - 339 बाघमारा काॅलेज - 276 बीएसएस महिला काॅलेज धनबाद - 188 बीडीए काॅलेज पिछरी बोकारो - 154 विस्थापित काॅलेज बालीडीह - 153 महुदा महाविद्यालय - 109 शिबू सोरेन डिग्री काॅलेज टुंडी - 105 डीएवी महिला काॅलेज कतरास - 102 माहिंदी बाउरी काॅलेज चंदनकियारी - 73 आरपीएस काॅलीन स्नातक काॅलेज - 62 आरवीएस काॅलेज चास - 48 बोकारो महिला काॅलेज - 47 पीएनएम काॅलेज गोमो - 47 जेएसएम काॅलेज फुसरो - 42 तेनुघाट महाविद्यालय - 26 डिग्री काॅलेज टुंडी - 20 ये भी पढ़ें: Medical College : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज में लागू होगी ये नई व्यवस्था, लाइन खड़े होने का झंझट होगा खत्म Medical Collage In Dhanbad : धनबाद के इस मेडिकल कॉलेज में होगी PG की पढ़ाई, 10 साल का इंतजार हुआ खत्म ।
If You Like This Story, Support NYOOOZ
Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.
डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।