- होम >>
PM Modi: अपना वादा पूरा करने बिहार आ रहे मोदी, दरभंगा में होगा AIIMS का उद्घाटन; 15000 करोड़ की देंगे सौगात
- न्यूज़
- Tuesday | 12th November, 2024
पीएम मोदी बुधवार को दरभंगा से 4653 करोड़ की लागत से निर्माण कराए गए आधा दर्जन योजनाओं का उद्घाटन और सात योजनाओं को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे।
इसके तहत झंझारपुर-लौकहा बाजार खंड में ट्रेन सेवा की शुरुआत होगी।
साथ ही 523 करोड़ की लागत से बने झंझारपुर-लोकहा बाजार रेलखंड का गेज परिवर्तन और 389 करोड़ की लागत से निर्माण कराए गए दरभंगा बाईपास रेलवे लाइन का पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे। वहीं, एनएच 327ई पर 1453 करोड़ की लागत से 49 किमी में फोरलेन गलगलिया-बहादुरगंज खंड गलियारे, राष्ट्रीय मार्ग 19 पर एक किमी में 64 करोड़ की लागत से तैयार आरओबी और 1439 करोड़ की लागत से 45 किमी में निर्माण कराए गए बहादुरगंज से अररिया खंड गलियारे का लाभ बुधवार से लोगों को मिलना शुरू हो जाएगा।एनएच 110 पर एक किमी में 20 करोड़ की लागत से बंधुगंज पुल का उद्घाटन किया जाएगा, जबकि 147 करोड़ की लागत से दो किलोमीटर में एनएच 322 पर बने आरओबी से लोगों को जाम से निजात मिल जाएगी।
वहीं, 144 करोड़ की लागत से बख्तियारपुर फ्लाई ओवर, 192 करोड़ की लागत से कुमारबाग-चनपटिया-साठी रेललाइन का दोहरीकरण, 144 करोड़ की लागत से कुरौला-पतनेर-मनकठा सर्फेस ट्रायंगल परियोजना सहित 144 करोड़ की लागत से हरीनगर भैरोगंज रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य को पीएम मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
साथ में 18 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के उद्घाटन होने से मरीजों को सस्ती दर पर दवा मिलनी शुरू हो जाएगी। ये भी पढ़ें- Bihar Air Pollution: हाजीपुर में वायु प्रदूषण की स्थिति अत्यंत गंभीर, 431 पर पहुंचा AQI; पटना में भी हालात खराबये भी पढ़ें- Bihar PACS Election: मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी, 8 जिलों की 17 पंचायतों में पैक्स चुनाव अगले आदेश तक स्थगित ।
If You Like This Story, Support NYOOOZ
Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.
डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।