यूपी के इस जिले में छह महीने में 31,459 वाहनों के ई-चालान, फिर भी नहीं हो रहा नियमों का पालन; यहां 88 जगहों पर होती है चेकिंग

जांच में बाइक सवार ज्यादा निशाने पर रहते हैं।

जिसमें हेलमेट न पहनने, बाइक सवार तीन, सीट बेल्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि चेक किए जाते हैं।

28 जून तक पुलिस ने 31 हजार,459 वाहनों का ई-चालान करते हुए 316 वाहन सीज किया है।

वहीं, शमन शुल्क में 14 लाख, 54 हजार रुपये वसूले गए हैं। माहवार वाहन चालान की स्थिति माह ई-चालान संख्या सीज शमन शुल्क जनवरी 9149 67 5,17,400 फरवरी 5266 40 2,65,500 मार्च 4819 58 2,87,900 अप्रैल 4453 58 2,04,700 मई 2411 43 77,600 जून (28 तक) 5361 50 1,00,900 एएसपी यातायात विवेक त्रिपाठी के अनुसार, सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात नियमों का पालन करना सभी की लिए जरूरी है।

इसके लिए प्रतिदिन अभियान चलाया जाता है।

कुछ लोग अभी भी मनमानी तरीके से गाड़ियां चला रहे हैं।

उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें- UPPCL: यूपी के इस जिले में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, चोरी कर रहे 25 लोगों को पकड़ा; लगाया गया जुर्माना ।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।