KumbhMela 2025: चार तहसीलों के 67 गांवों का बनेगा महाकुंभ नगर जिला, प्रशासन की तैयारी पूरी

वर्ष 2019 के कुंभ में 30 गांवों के जिले का गठन किया गया था।

नए जिला भले ही अस्थायी तौर पर बनाया जा रहा है मगर यहां डीएम-एसएसपी के साथ सभी पद सृजित हो चुके हैं।

पांच एडीएम, 10-10 एसडीएम व तहसीलदार, 15 एएसपी, 20 सीओ, 100 इंस्पेक्टर के अलावा 40 हजार फोर्स के जवान तैनात किए जा रहे हैं।इसे भी पढ़ें-PCS (प्री) के लिए 10 किलोमीटर की सीमा के पार भी बनेंगे केंद्र, छात्रों को मिलेगी थोड़ी सहूलियत यहां 56 थाना और 155 पुलिस चौकी बनाई जा रही हैं।

कुल 25 सेक्टर में बसाए जा रहे इस अस्थायी जिले के डीएम वह सभी अधिकार प्रदत्त हैं जो किसी भी स्थायी जिले के कलेक्टर को होते है।

यहां के थानों में मुकदमा भी दर्ज होंगे।

दो-दो पुलिस लाइन, होमगार्ड लाइन भी होंगे।

सर्किट हाउस भी बनाया जा रहा है। ये गांव होंगे महाकुंभ नगर जिला मेंकुरेशीपुर उपरहार व कछार, कीडगंज उपरहार व कछार, बरापी पट्टी व बम्हन पट्टी कछार, मुस्तफाबाद मुनकस्मा उपरहार व कछार, अलीपट्टी, बक्शी कछार, अल्लापुर बक्शी कछार, बघाड़ा जहूरूद्दीन, करनपुर, बघाड़ा बालन, चकशेरखां कछार, सादियाबाद उपरहार व कछार, चांदपुर सलोरी उपरहार व कछार, गोविंदपुर उपरहार, पट्टीचिल्ला उपरहार व कछार, बारूदखाना उपरहार व कछार, बेला कछार बारूदखाना, पड़िला, मनसैता, बेला सैलाबी कछार, औरहा उपरहार, सिहोरी उपरहार व कछार, इब्राहिमपुर उपरहार व कछार, एखलासपुर, रसूलपुर उपरहार व कछार, फतेहपुर, चक जमाल, सोनौटी, बदरा, चकमातमा जमीन शेरडिह, झूंसी कोहना, हवेलिया, उस्तापुर महमूदाबाद उपरहार व कछार, छतनाग कछार, मदनुुवा कछार व उपरहार, मवैया उपरहार व कछार, देवरख कछार व उपरहार, अरैल कछार व उपरहार, चकसैय्यद अरब दरवेश, चक अराजी खान आलम, माधोपुर उपरहार, माधोपुर कछार, जहांगीराबाद उपरहार व कछार, महेवा पट्टी पूरब उपरहार व कछार, मीरखपुर कझार व संपूर्ण परेड क्षेत्र। इसे भी पढ़ें- देव दीपावली: मां गंगा पहनेंगी 17 लाख दीपों का चंद्रहार, देवों के स्वागत को काशी तैयार; PHOTOSखूबसूरती के साथ पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देंगी सड़केंसंगम नगरी में महाकुंभ 2025 में आस्था की डुबकी लगाने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के स्वागत में शहर की सड़कों, चौराहों व भवनों को आकर्षक तरीके से सजाया और संवारा जा रहा है।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।

Read more Allahabad की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।