Rajkot Game zone Fire: राजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड में 28 के मौत की पुष्‍टी, एक दर्जन से अधिक बच्‍चे हुए अग्निकांड के शिकार

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज  पुलिस ने गेमिंग जोन के मालिक युवराजसिंह, राहुल राठौड, प्रकाश जैन,किरीट सिंह, अशोक सिंह, धवल ठक्‍क्‍र व अन्‍य आरोपितों के खिलाफ भादसं कि धारा 304,308,337,338 तथा 114 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

इनमें से युवराज, प्रकाश जैन व अन्‍य की धरपकड कर पुछताछ की जा रही है। राज्‍य सरकार ने इस अग्निकांड के बाद राज्‍य के सभी तरह के गेमिंग जोन को मंजूरी, महानगर पालिका एवं फायर ब्रिगेड से अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं सुरक्षा संबंधी मानदंड को लेकर त्‍वरित एक परिपत्र जारी कर निर्देश दिये हैं।

इससे पहले पुलिस ने राजकोट के सभी गेमिंग जोन को बंद करा दिया था। मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पीड़ित के परिजनों को दी सांत्‍वना मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार सुबह राजकोट पहुंचकर पीड़ित के परिजनों को सांत्‍वना दी तथा राजकोट एम्‍स व अन्‍य अस्‍पताल में भर्ती जख्‍मी लोगों की कुशलक्षेम पुछी।

मुख्‍यमंत्री ने सीएमओ के आला अधिकारियों, मुख्‍य सचिव राजकुमार, पुलिस महानिदेशक विकास सहाय, राजस्‍व विभाग के अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव एम के दास व स्‍थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घटनास्‍थल पर पहुंचकर जायजा लिया।

इससे पहले ग्रह राज्‍यमंत्री हर्ष संघवी ने शनिवार देर रात को ही घटनास्‍थल पर पहुंचकर जायजा लिया तथा उच्‍चाधिकारियों की बैठक कर त्‍वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। 5 सदस्‍यीय विशेष जांच दल का किया गठन  घटना की जांच के लिए राज्‍य सरकार ने अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक सीआईडी क्राइम सुभाष त्रिवेदी की अध्‍ययक्षता में 5 सदस्‍यीय विशेष जांच दल का गठन किया है।

इसमें तकनीकी शिक्षा आयुक्‍त गांधीनगर बंछानिधी पानी, फोरेंसिक सायंस लैब गांधीनगर के निदेशक एच पी संघवी, चीफ फायर ऑपिफसर अहमदाबाद जे एन खडिया तथा मार्ग एवं मकान विभाग के क्‍वालिटी कंट्रोल अधीक्षक अभियंता एम बी देसाई को सदस्‍य बनाया है। यह भी पढ़ें- Rajkot Fire Tragedy: गेम जोन का एक और साथी हुआ गिरफ्तार, एक आरोपी की आग में जलकर हो गई मौत ।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।