ICAI ने बदला CA मई 2019 परीक्षा का पैटर्न,जानिए पूरी डिटेल्स

  • ICAI Exam Pattern For May 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया
  • इसकी सूची ऑफिशल नोटिफिकेशन में दी गई है इसके मुताबिक इन पेपर्स में 30% अंकों के मल्टीपल च्वाइस सवाल भी पूछे जाएंगे।
  • छात्रों को पहले भाग में ओएमआर शीट में एचबी पेंसिल से मार्क करने होंगे वहीँ डिस्क्रिप्टिव सवालों के जवाव आंसर शीट में देने होंगे

ICAI Exam Pattern For May 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants) ने मई 2019 में होने वाले सीए परीक्षा के पैटर्न में बदलाव कर दिया है। इसकी पूरी जानकारी आप आईसीएआई की ऑफिशल वेबसाइट icai.org पर जाकर ले सकते हैं या फिर आईसीएआई के ऑफिशल नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं इसमें आप बदलावों को देख सकते हैं

गया है। इसकी सूची ऑफिशल नोटिफिकेशन में दी गई है इसके मुताबिक इन पेपर्स में 30% अंकों के मल्टीपल च्वाइस सवाल भी पूछे जाएंगे। इसके मुताबिक इन पेपर्स में दो भाग होंगे पहले भाग में 30% की वेटेज के मल्टीपल च्वाइस सवाल होंगे वहीं दूसरे भाग में 70% की वेटेज के साथ डिस्क्रिप्टिव सवाल होंगे।

छात्रों को पहले भाग में ओएमआर शीट में एचबी पेंसिल से मार्क करने होंगे वहीँ डिस्क्रिप्टिव सवालों के जवाव आंसर शीट में देने होंगे। 2.15 तक छात्र को एंर्टी मिलेगी उसके बाद प्रवेश नहीं होगा। छात्रों को क्वेश्चन पेपर आधे घंटे पहले हीं डिस्ट्रीब्यूट कर दिए जायेंगे। पेपर 5 बजे खत्म होगा और इससे पहले किसी भी छात्र को बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

-->

Related Articles

Leave a Comment