दिल्ली यूनिवर्सिटी 2019: में 1 मई से शुरू होगा एडमिशन प्रोसेस

  • देश के सबसे जाने माने यूनिवर्सिटी में से एक दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले की प्रक्रिया 1 मई से सुरु हो जाएगी।
  • अधिकारीयों का कहना है की रजिस्ट्रेशन विंडो अप्रैल आखिर में खुलेगी।
  • 66,000 सीटों के लिए ऐडमिशन प्रोसेस के लिए रजिस्ट्रेशन दो स्टेप में खोलने का इरादा है।

देश के सबसे जाने माने यूनिवर्सिटी में से एक दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले की प्रक्रिया 1 मई से सुरु हो जाएगी। डीयू के स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन डॉ राजीव मिश्रा का कहना है की 1 मई से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हालांकि अभी यह फाइनल नहीं हुआ है पे काम किया जा रहा है। 15 अप्रैल से एडमिशन प्रक्रिया शुरू करना मुमकिन नहीं है, क्युकी इस बार कुछ बदलाव होने है, इसके लिए हमें सिस्टम बदलना है,जिसमे वक़्क़त लगेगा। अभी एडमिशन प्रक्रिया के बदलावों के बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है।

अधिकारीयों का कहना है की रजिस्ट्रेशन विंडो अप्रैल आखिर में खुलेगी।इसके बाद सीबीएसई के रिजल्ट (संभावित मई तीसरे हफ्ते) के आसपास इसे खोला जाएगा, ताकि नंबर अपडेट किए जा सकें। ऐसा पहली बार हो रहा है कि डीयू का ऐडमिशन पोर्टल स्टूडेंट्स के मार्क्स और कोर्स अपडेट करने के लिए दोबारा भी खोला जाएगा। प्रशासन सीबीएसई से भी स्टूडेंट्स का डेटाबेस साझा करने की मांग कर रहा है, ताकि रोल नंबर डालने ही नंबर खुद अपलोड हो जाएं। इससे वेरिफिकेशन में डीयू को काफी आसानी होगी, क्योंकि यूनिवर्सिटी में 80% स्टूडेंट्स सीबीएसई से ही होते हैं।

66,000 सीटों के लिए ऐडमिशन प्रोसेस के लिए रजिस्ट्रेशन दो स्टेप में खोलने का इरादा है। प्रशासन ने पहले इसे 15 अप्रैल से 7 मई और फिर 20 मई से खोलने का प्लान बनाया था, मगर अब यह तारीखें खिसकेंगी। एक अधिकारी का कहना है कि अब पोर्टल अप्रैल आखिर में खुलेगा, ताकि स्टूडेंट्स रिजल्ट से पहले बाकी डॉक्युमेंट्स की व्यवस्था कर लें। खासतौर पर एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी (ईसीए) और स्पोर्ट्स कोटे के लिए डॉक्युमेंट की आवश्कता होती है। इस पर दोनों कैटिगरी के ट्रायल भी जल्द 20 मई के आसपास शुरू होंगे। पिछले साल यह जून में हुए हैं।

-->

Related Articles

Leave a Comment