- होम >> Automobile
नई निसान किक्स होगी देश की सबसे पावरफुल कॉम्पैक्ट एसयूवी, जानिए और क्या होगा खास
- by Feature Desk
- Wednesday | 29th April, 2020
नई निसान किक्स होगी देश की सबसे पावरफुल कॉम्पैक्ट एसयूवी, जानिए और क्या होगा खास
- नई निसान किक्स में मिलेेगा 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन
- 8-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स से लैस इस इंजन का आउटपुट होगा 156 पीएस और 254 एनएम
- फीचर अपडेट भी मिलेगा 2020 किक्स को
- डीज़ल इंजन की जगह लेगा नया बीएस6 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन
भारत में 1 अप्रैल 2020 से लागू हो चुके बीएस6 नॉर्म्स को देखते हुए बहुत पहले से ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि निसान किक्स एसयूवी (Nissan Kicks SUV) में डीज़ल की जगह टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि 2020 किक्स में निसान-रेनो ग्रुप का 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसे मर्सिडीज़-बेंज (Mercedes-Benz) के साथ मिलकर तैयार किया गया है।
इस एचआर13 डीडीटी टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 8-स्टेप एक्सट्रॉनिक सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। 2020 निसान किक्स (2020 Nissan Kicks) में यह इंजन 156 पीएस की पावर और 254 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा, जिससे ये भारत की सबसे पावरफुल कॉम्पैक्ट एसयूवी बन जाएगी। इस नए इंजन को ऑटो एक्सपो 2020 में रेनो डस्टर टर्बो (Renault Duster 2020) के साथ शोकेस किया गया था, जो जल्द ही लॉन्च होगी।
यह भी पढ़ें: भारत में ऑनलाइन रिटेल सेल्स प्लेटफॉर्म के ज़रिए अपनी कारें बेचेगी मर्सिडीज़-बेंज
निसान किक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी पहले से ही 360 डिग्री कैमरा, 4 एयरबैग, 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और लैदर सीट्स जैसे प्रीमियम फीचर्स से लैस है। इसके 2020 मॉडल में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी की मदद से रिमोट इंजन स्टार्ट और केबिन प्री कूल फंक्शन जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: फिर कैमरे में कैद हुई निसान किक्स फेसलिफ्ट, नई जानकारियां आईं सामने
2020 किक्स में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का बीएस6 वर्जन भी दिया जाएगा, जिसका आउटपुट 106 पीएस और 142 एनएम है। इससे पहले इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया था। बता दें कि बीएस4 निसान किक्स की प्राइस 9.55 लाख रुपये से लेकर 10.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) थी।
वहीं कंपनी नई किक्स एसयूवी की प्राइस 11 लाख रुपये से लेकर 13 लाख रुपये के बीच रख सकती है। निसान किक्स टर्बो (Nissan Kicks Turbo) का मुकाबला हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किया सेल्टोस (Kia Seltos) और रेनो कैप्चर (Renault Captur) के साथ-साथ टाटा हैरियर (Tata Harrier) और एमजी हेक्टर (MG Hector) के एंट्री लेवल वेरिएंट्स से होगा।
यह भी पढ़ें: क्या खासियतें समाई होंगी हुंडई क्रेटा 7-सीटर में, जानिए यहां
Leave a Comment