होली में कैसे बचाएं अपनी कोमल स्किन

रंगो का त्यौहार ‘होली’ जिसका हम सभी इंतजार करते हैं। लेकिन होली के इस त्यौहार में तरह-तरह के कैमिकल रंगों से चेहरा खराब होने का भी ड़र बना रहता है। सुबह जब हम होली खेलना शुरू करते हैं, हमें नहीं मालूम होता कि रंग हमारी त्वचा पर सूट करता है या नहीं।

रंगो का त्यौहार ‘होली’ जिसका हम सभी इंतजार करते हैं। लेकिन होली के इस त्यौहार में तरह-तरह के कैमिकल रंगों से चेहरा खराब होने का भी ड़र बना रहता है। सुबह जब हम होली खेलना शुरू करते हैं, हमें नहीं मालूम होता कि रंग हमारी त्वचा पर सूट करता है या नहीं। लेकिन अब हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर हम जमकर होली खेलने के बाद भी अपनी तव्चा और बालों को खूबसूरत रख सकते हैं. ये टिप्स हैं...

 1.    होली खेलने से कुछ देर पहले यानि करीब 30 मिनट पहले अपनी त्वचा पर तेल जरूर लगा लें। इसके साथ-साथ अपने बालों में भी ढ़ेर सारा तेल लगा लें। ऐसा करने से आप बाद में रंगों को आसानी से छुटा सकते हैं। सरसों का तेल सबसे ज्यादा लाभकारी होता है, क्योंकि सरसों का तेल आपके चेहरे पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाता है।

 2.    होली खेलते समय खुद को धूप से जरूर बचाएं। क्योंकि धूप में रहने से आपने शरीर का रंग जल जाता है और ये आपकी बॉडी पर और भी चिपक जाता है।

 3.    इन दिन ज्यादा पानी पिएं क्योंकि ऐसा करने से आपकी स्किन में पानी की कमी नहीं हो पाएंगी और आपकी त्वचा ड्राय होने से बचेगी।

 

-->

Related Articles

Leave a Comment