कैसे करें कॉम्पटेटिव एग्जाम की तैयारी ?

जैसे-जैसे देश की जनसंख्या में वृद्धि हो रही है हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा भी बढ़ती जा रही है। हर किसी को अच्छी नौकरी की तलाश है इसलिए वो कॉम्पटेटिव एग्जाम की तैयारी करता है। लेकिन आज कॉम्पटेटिव एग्जाम को क्रैक करना चुनौती से कम नहीं है। अब ऐसे में हमें कड़ी मेहनत और लगन के साथ-साथ बेहतर रणनीति की भी ज़रूरत होती है।
आइये बताते हैं कॉम्पटेटिव एग्जाम को क्रैक करने के तरीके :-
आत्मविश्वास है जरूरी:- किसी भी काम को करने के लिए आत्मविश्वास बेहद जरूरी है और बात हो खुद से तैयारी करके एग्जाम क्रैक करने की तो ऐसे में सेल्फ कॉन्फिडेंस की और भी ज्यादा आवश्यकता होती है। आप खुद पर विश्वास रखें कि आप कॉम्पटेटिव एग्जाम को जरूर क्रैक कर सकते हैं। अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए आप अपने परिवार के सदस्य या मोटिवेशनल बुक्स की सहायाता ले सकते हैं।
रोजाना पढ़ें अख़बार:- रोजाना अख़बार पढ़ कर आप करेंट अफेयर्स से अवगत हो सकते हैं और साथ हीं अपनी भाषा भी सुधार सकते हैं। अगर अख़बार अंग्रेजी में हो फिर तो सोने पर सुहागा है क्योंकि इन एग्जाम्स में अंग्रेजी भाषा और व्याकरण की भी अहम भूमिका होती है।
तार्किक (लॉजिकल) शक्ति को बढ़ाएं:- किसी भी कॉम्पटेटिव एग्जाम में तार्किक शक्ति एग्जाम क्लियर करने में अहम रोल निभाती है। इनपर थोड़ा ध्यान दिया जाए तो ये काफी आसान हैं। लेकिन इसकी रेगुलर प्रैक्टिस करनी चाहिए। जब एग्जाम करीब हो तो हमें लॉजिकल प्रशनों को कई बार हल करना चाहिए ताकि एग्जाम वाले दिन अफसोस न हो।
स्टडी के लिए बेहतर सामग्री है जरूरी:- एग्जाम क्लियर करने के लिए अच्छी किताबों का चयन ज़रूरी है। क्योंकि स्टडी के वक्त आप कहीं भी फंसते है तो किताबों की मदद ले सकते हैं। ध्यान रहे आप अपने स्टडी रूम में कभी भी अपने विषय-वस्तु से अलग किताबों को न रखें ये किताबें आपको आपके विषय से भटका सकती हैं।
समय सारणी बनाएं:- अगर आप बिना किसी कोचिंग के कॉम्पटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो इस स्थिति में आप अपने विषय के अनुसार समय सारणी जरूर बनाएं। ऐसा कर लेने से आप सभी विषय पर समान समय दे पाएंगे और उनपर लगातार एकाग्रता बनी रहेगी।
सकारात्मक सोच:- सिर्फ कॉम्पटेटिव एग्जाम ही नहीं बल्कि किसी भी परीक्षा के लिए बेहद ज़रूरी है कि आपकी सोच हमेशा सकारात्मक रहें। क्योंकि नकारात्मक सोच की वजह से चिंता बढ़ती है जिसका सीधा असर आपकी परीक्षा पर पड़ता है।
तो बिना किसी टेंशन के आप अपनी परीक्षा दीजिए, इसके लिए आपको ऑल दि बेस्ट।

-->

Related Articles

Leave a Comment